बाबा साहब डा.भीमराव रामजी अंबेडकर के 64वें परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में 'सामाजिक शोध संस्थान' लखनऊ द्वारा एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है. इस निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु कोई आयु सीमा नहीं है. उत्कृष्ट निबंधो को संस्थान के ऑनलाइन पत्रिका 'परावर' में स्थान दिया जाएगा. इस निबंध प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत व सम्मानित भी किया जाएगा. निबंध भेजने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2020 है.
निबंध का मुख्य विषय है.... "बाबा साहब:एक राष्ट्र निर्माता"
उपविषय निम्नवत हैं.....
1. भीमराव रामजी अंबेडकर का जीवन दर्शन
2. बाबा साहब: एक विधिवेत्ता
3. संविधान निर्माता के रूप में डॉक्टर अंबेडकर
4. डा. अन्बेडकर: एक समाज विज्ञानी के रूप में
5. अर्थशास्त्री डा. अम्बेडकर
6. समाज सुधारक के रूप में बाबासाहेब
7. डॉक्टर अंबेडकर: एक आंदोलनकारी के रुप मे
8. मजदूरों, पिछडो व महिलाओ के मसीहा: डॉ आंबेडकर
9. डॉ आंबेडकर: आजादी के पहले, आजादी के बाद
10. डा. अम्बेडकर:एक मर्मग्य राजनीति विग्यानी
नोट: उपरोक्त के अतिरिक्त भी आप अपने टॉपिक का स्वय् निर्धारण कर सकते हैं तथा हमें निम्न पते में प्रेषित कर सकते हैं....
डा. राम प्रताप यादव
मकान नंबर :6/20B
जे.पी. नगर कॉलोनी,
निकट अंबेडकर चौराहा, तकरोही, इंदिरा नगर सेक्टर-11
लखनऊ, पिन: 226016
ईमेल आईडी: samajikshodhsansthan@gmail.com
Watsapp नंबर: 72330 28374