#लखनऊ /आज /दिनांक 18 नवंबर 2019 को सांय 5 बजे शहीद स्मारक पर रेजान्गाला के शहीद 'वीर अहीरो' की स्मृति मे श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया!
#भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राम निवास यादव मुख्य अतिथि रहे!
#प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी राकेश यादव ने सफ़ल कार्यक्रम कराया!
#कार्यक्रम का संचालन 'सामाजिक शोध संस्थान' के अध्यक्ष
शिक्षाविद डा.राम प्रताप यादव ने किया. उन्होंने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि आज के दिन ही 1962 की भारत चीन युद्ध मे हमारे समाज के 114 वीर अहीरो ने अपने प्राणो की आहुती दे दी थी. जब भी 1962 भारत चीन युद्ध की बात होती है तो सिर्फ यही बात होती है कि भारत चीन से हार गया था। ये बात सही है कि उस यद्ध में भारत, चीन के धोखे का शिकार हो गया था लेकिन उस युद्ध में भी रेज़ांगला एक चौकी थी जिस पर हमारे 120 यादव जवानों ने चीन के घुटने टिकवा दिए थे। वो दीवाली की रात थी और चीन ने हिंदी चीनी भाई भाई के नारे को भूलकर धोखे से भारत पर हमला कर दिया था। जब चीन सब कुछ तबाह करता हुआ आगे बढ़ रहा था तो लेह लदाख की रेज़ांगला चौकी पर वीर अहीरों की एक टुकड़ी 13 कुमायूँ रेजीमेंट की चार्ली कंपनी तैनात थी। ये 120 यादव सैनिक अपनी चौकी छोड़ने को तैयार नहीं हुए। उन्होने पीठ दिखाने से बेहतर मातृभूमि पर कुर्बान होना स्वीकार किया। ये कुल 120 थे चीनी 2000 से ज़्यादा थे। हमारे सैनिक 'दादा किशन' की जय बोलकर लड़ गए। इस बीच में हमारे कुल 114 वीरो ने अपनी शहादत दी और 1400 से ज़्यादा चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया। बाक़ी बची चीनी सेना भी घायल हो चुकी थी। इतना भारी जान का नुकसान देखकर चीन घबरा गया और उसने युद्ध विराम की घोषणा कर दी। इस अनुपात मे और निशस्त्र भारतीय योद्धाओ के साहस को देखकर चीन ने सीजफ़ायर अर्थात युद्ध विराम की घोषणा कर दी थी. इस वीरता की दूसरी मिसाल दुनिया में नहीं मिलती। जहां इतने कम सैनिकों ने पुराने हथियार और कम गोला बारूद होते हुए भी इतने ज्यादा दुश्मन सैनिकों को मार गिराया हो। इतने सैनिक सम्मान एक युद्ध के लिए किसी एक टुकड़ी के पास नहीं हैं। एक परमवीर चक्र, आठ वीर चक्र, चार सेना मैडल, एक अति विशिष्ट सेवा मैडल से इस टुकड़ी को सम्मानित किया गया। इसी घटना से प्रेरित होकर कवि प्रदीप ने ये मशहूर गीत लिखा था ..........
"ऐ मेरे वतन के लोगो ज़रा आँख में भर लो पानी........." जिसे स्वर कोकिला लता मंगेशकर की मधुर आवाज़ ने कालजयी बना दिया।
#मुख्य अतिथि ने कहा कि भाई राकेश यादव द्वारा शुरू किया गया कार्यक्रम वाकई काबिले तारीफ़ है. मुझे अतिप्रसन्नता हुई यहा आकर. हमारा समाज अब जागरूक हो रहा है और अपने बुजुर्गो व वीरो की स्मृति संजोये जा रहा है.
#कार्यक्रम का समापन राकेश यादव ने धन्यवाद ग्यापन से किया.
#कार्यक्रम मे बोलते हुए श्री नीरज यादव ने कहा कि राकेश यादव ने 2007 मे जो चिंगारी डाली थी, उसका प्रतिफ़ल अब दीख रहा है. एडवोकेट अजीत यादव ने भाई राकेश यादव के इस मुहिम का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और उन्होंने कहा कि हर साल यह कार्यक्रम जोर शोर से बनाया जाना चाहिए. आज पूरा देश रेजान्गला दिवस मना रहा है और वीर अहीरो को नमन कर रहा है.
कार्यक्रम मे मुख्यत: प्रिंसिपल डॉ वीरेंद्र कुमार, यादव सेना के अध्यक्ष शिवकुमार यादव लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रनेता पूजा यादव धीरज यादव, विनय यादव, सचेन्द्र प्रताप यादव,राधेश्याम आशीष, प्रशांत सिंह रिहाई मंच के बांकेलाल व राजीव यादव उपस्थित रहे. #कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाने में श्री होमेन्द्र मिश्रा, राजेश यादव सुनील यादव,संतोष यादव ने सहयोग किया.
# वीर अहीरो को शत्_शत्_नमन