This is a Standard post

गांधीजी के 150 वे जन्मजयंती के अवसर पे आज से संस्थान 'हम गांधी को कितना जानते हैं?' विषयक प्रश्नोत्तरी शुरू कर रहा है..... देर रात तक 25 प्रश्नों का सेट वेबसाइट पे अपलोड हो जायेगा. आप सभी से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या मे भाग लें और इन प्रश्नों का उत्तर देकर निश्चित सम्मान व उपहार का लाभ उठाये. सबसे पहले वाले उत्तरदाता को निश्चित उपहार व प्रशस्तिपत्र दिया जायेगा. प्रश्नोत्तरी का यह सिलसिला एक माह से अधिक तक चलेगा. गांधीजी के जीवनी पर आधारित करीब 25 प्रश्नो का सेट प्रति हफ़्ते संस्थान के वेबसाइट पे अपलोड किया जायेगा.आज रात तक पहला सेट अपलोड कर दिया जायेगा.वेबसाइट का पता है..... 
www.samajiksodhsansthan.org 
प्रश्नों का उत्तर आप हमारे इन मेल आईडी पे भेज सकते हैं.
sansthansamajiksodh@gmail.com 
samajikshodhsansthan@gmail.com 
rplucknow77@gmail.com 
आप अपनी सुविधा के लिये संस्थान के वाटसप नम्बर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं 
नम्बर है.... 7233028374
धन्यवाद! 
नोट:प्रतिभाग के लिये कोई उम्र का बन्धन नही रहेगा!