This is a Standard post

महत्वपूर्ण सूचना :
'सामाजिक शोध संस्थान' उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन एक पंजीकृत गैर सरकारी संस्था है जिसका गठन लोकमंगल की पवित्र भावना के साथ किया गया है. इस संस्थान को बनाने मे कुल सात सद्स्यो का वैचारिक सहयोग रहा है. सभी सद्स्य विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानो मे महत्वपूर्ण पदो पर आसीन हैं तथा अवैतनिक रुप से अपनी सेवाये प्रदान करते आ रहे हैं. सभी सदस्यों की दूरगामी सोच के आधार पर संस्थान की एक वेबसाईट रजिस्टर्ड हुई है. संस्थान अपनी आनलाईन पत्रिका 'परावर' की शुरुआत करने जा रहा है. इस हेतु ISSN नम्बर शीघ्र मिल जायेगा. हमारे प्राचीन भाषा मे 'परावर' का अर्थ होता है.....जो ब्रह्मादि आदि देवताओ से भी श्रेष्ठ हो! 
हम अगले साल के प्रारम्भ मे ही इस पत्रिका का शुभारंभ करने वाले हैं. अतएव हमारे सभी परिचित व अपरिचित तथा प्रत्यक्ष व आभासी मित्रों से अपेक्षा है कि वो अपनी रचनाएं हमे शीघ्रातिशीघ्र प्रेषित करने की कृपा करें. 'सामाजिक शोध संस्थान' का मुख्य उद्देश्य समाज व राष्ट्र को उन्नत बनाने हेतु व्यक्तिक व सामुहिक प्रयासो को बढ़ावा देना है. इस हेतु यह मौलिक शोधो व प्रयासो का संरक्षण व संवर्धन करना चाहता है. यह संस्थान सरकारी सहयोग लेने से परहेज करता है क्योंकि संस्थान के अध्यक्ष होने के नाते मेरा यह स्पष्ट मानना है कि सरकारी धन प्राप्त करने की जुगत व समाचार पत्र यथा टी.वी. मीडिया का सहयोग लेने का मतलब तमाम सारे अनैतिक भ्रष्टाचार व पाप का भागी होना है. अतएव हम सिर्फ़ उतना ही सरकारी सहयोग व दान की अपेक्षा रखते हैं जिससे हमारा आत्मबल व नैतिक शुचिता डगमगाये नही. आप सुधीजनो से अपेक्षा है कि 'परावर' के प्रवेशान्क हेतु अपनी रचनाये हमे प्रेषित करें. रचनाये मौलिक होने की घोषणा अवश्य करें. रचनाओ को प्रकाशित करने के लिये न तो हम कोई धनराशी की मांग  कर रहे हैं और न ही इस हेतु कोई भुगतान किया जायेगा. रचनाए निम्नवत हो सकती है : कोई मौलिक सैधान्तिक व व्यवहारिक शोध, एतिहासिक व सामयिक लेख, समीक्षा व रिपोर्ट, व्यन्ग तथा कविता, कहानी,नाटक,लघुकथा, विमर्श, राजनीति व समाजविज्ञानी शोधपूर्ण (संदर्भ सहित)आलेख, पेंटिंग व स्केच इत्यादि. 
नोट : संस्थान का उद्देश्य मौलिक शोध, ग्रंथ, आलेख इत्यादि को बढ़ावा देना व व्यैक्तिक तथा सामूहिक प्रयासों का संरक्षण करना है. इस हेतु किसी भी प्रकार के सिफ़ारिश या प्रलोभन को संस्थान अपवित्र व त्याज्य मानता है. 
रचनाएं निम्न पते पे भेजें :
Samajik Sodh Sansthan c/o Dr. Ram Pratap Yadav House no. 6/20B JP Nagar Colony, Takrohi, Indiranagar sector-11, Lucknow-226016
Email id : samajikshodhsansthan@gmail.com
rplucknow77@gmail.com
Watsapp :7233028374
धन्यवाद! 🙏
www.samajiksodhsansthan.org