समस्त देशवासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं व बधाई💐💐💐
लखनऊ/आज/दिनांक15अगस्त2020 को सामाजिक शोध संस्थान द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।मुख्य अतिथि आल इंडिया वर्कर्स काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओ. पी. सिन्हा जी रहे।इस अवसर पर उन्होंने कहा की विगत 74 वर्षों मे देश ने अभूतपूर्व तरक्की की है मगर बहुत सारे मसलो पे हमे अभी बहुत परिश्रम करना है।शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार, ऐसे ही क्षेत्र हैं।आशा है कि भविष्य मे 'सामाजिक शोध संस्थान' इन चिन्हित क्षेत्रों मे सराहनीय कार्य करेगा।संस्थान के अध्यक्ष डा. राम प्रताप ने कोविड19 के दौर मे बहुत सारे सम्मानित सदस्यों व शुभेच्छुओ को इस अवसर पर न बुला पाने हेतु खेद प्रकट किया। सधन्यवाद सहित।
जै हिन्द!!!
होमेन्द्र कुमार मिश्र
15August.
Categories:
महत्वपूर्ण सूचना