This is a Standard post
नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं......
आज दिनांक 01 जनवरी 2023 को सामाजिक शोध संस्थान की तरफ से जादूगर सुरेश काला का मैजिक-शो जेपी नगर कालोनी तकरोही में संपन्न हुआ. कालोनीवासियों ने हर्षोल्लास के साथ नया वर्ष मनाया. 
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डा.राम प्रताप यादव, कोषाध्यक्ष होमेन्द्र मिश्रा एवं श्रीमती अर्चना यादव ने उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया.