लखनऊ,आज, दिनांक 12 जनवरी 2020 दोपहर दिन रविवार को 'सामाजिक शोध संस्थान' द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर मशहूर चित्रकार/कलाकार श्री ब्रिजेश कुमार वर्मा ने बच्चों को पेंटिंग बनाने के टिप्स दिए तथा बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से अपने हुनर का प्रदर्शन किया. बच्चों की पेंटिंग क्लास का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर डा. दिवाकर यादव ने किया. उन्होंने स्वामी विवेकानंद के के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ समर्पित किया. संस्थान के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष ने स्वामी विवेकानंद के विचारों से बच्चों को बारी बारी से अवगत कराया. संस्थान के अध्यक्ष  डा. राम प्रताप यादव ने बच्चों को  स्वामी विवेकानंद  के जीवन से  प्रेरणा लेने का आह्वान किया  व  सामाजिक गीत  "गीत गा रहे हैं आज हम  ......रागिनी को ढूंढते हुए" की सुंदर प्रस्तुति भी किया.संस्थान के सचिव डॉक्टर नरेश कुमार व कोषाध्यक्ष श्री होमेन्द्र कुमार मिश्रा ने महती भूमिका निभाई. डूडा कॉलोनी निकट जेपी नगर, तकरोही में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 60 बच्चों ने प्रतिभाग किया व लाभान्वित हुए.सभी बच्चों को चाकलेट व समोसा बांटा गया. इसके साथ ही उन्हे पेन्सिल, क्रेयान कलर्स, इरेजर, क्ले व पंचिन्ग पेपर बाँटे गये.संस्थान के इस कार्यक्रम में जेपी नगर वेलफेयर एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी यथा अध्यक्ष श्री श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री रविंद्र नाथ शुक्ला, कोषाध्यक्ष श्री अभिनव त्रिपाठी, उपसचिव श्री अमित प्रकाश वर्मा, श्री वीरेंद्र त्रिवेदी, श्री अरविंद आनंद आदि उपस्थित रहे.डूडा कालोनी से मि.शर्मा व नरेश कुमार ने अपनी भागीदारी की.
भवदीय,
डा.राम प्रताप यादव 
अध्यक्ष, सामाजिक शोध संस्थान, लखनऊ.