लखनऊ मे आज मदरसा 'खैरुल उलुम' खुर्रम नगर मे बड़ी ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर आल इंडिया वर्कर्स काउंसिल के संयोजक महासचिव वरिष्ठ साथी ओ.पी.सिन्हा मुख्य वक्ता रहे. साथ मे मो. मसूद, मो.मसहूद, होमेन्द्र मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किये.सामाजिक शोध संस्थान के अध्यक्ष डा.राम प्रताप यादव ने मदरसे के बच्चों को गणतंत्र का मतलब समझाया. जै हिन्द के नारो के साथ वरिष्ठ साथी मो. खालिद अहमद ने धन्यवाद ग्यापन किया.
भारत माता की जै! वंदे मातरम!जै हिन्द!
26January.
Categories:
social work