This is a Standard post

गांधीजी के 150 वे जन्मजयंती के पर्व पर 'सामाजिक शोध संस्थान' द्वारा  प्रायोजित 150 प्रश्नों वाली प्रश्नोत्तरी का प्रस्तुत है पहला भाग:

 

1. यह किसकी पुस्तक है- गांधी एंड अनस्पीकेबल:हिज फाइनल एक्सपेरिमेंट विद ट्रुथ
a)जेम्स डब्लू डगलस
b)लॉर्ड इरविन
c)आइंस्टीन
d)जवाहरलाल नेहरु

 

2. गांधी जी की पत्नी कस्तूरबा की मृत्यु किस वर्ष हुई थी? a)1944
b)1940
c)1945
d)1943

 

3.  गांधी जी ने किस वर्ष एक वर्ष के लिए मौन रखने का व्रत लिया था वह वर्ष था?
a)1920
b)1926
c)1925
d)1942

 

4.   गांधी जी के साथ नमक सत्याग्रह अर्थात दांडी मार्च का नेतृत्व किसने किया था?
a)  एनी बेसेंट
b) मृदुला साराभाई
c) मुथुलक्ष्मी
d) सरोजनी नायडू

 

5.  महात्मा गांधी के जन्मदिन 02 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
a) पर्यावरण दिवस
b) अहिंसा दिवस
c) शाकाहारी दिवस
d) वीरता दिवस

 

6.  मोहनदास करमचंद गांधी को प्रथम बार महात्मा के रूप में किसने पुकारा था?
a)  रवीन्द्र नाथ टैगोर
b) जवाहरलाल नेहरू
c) बाल गंगाधर तिलक
d) मोतीलाल नेहरू

 

7. असहयोग आंदोलन के दौरान गांधी जी को कौन सा पुरस्कार दिया गया था?
a) नाइट की पदवी
b) कैसर ए हिंद
c) रायबहादुर
d) हिंद केसरी

 

8.  गांधी जी ने पोस्ट डेटेड चेक किसे कहा था?
a) क्रिप्स मिशन
b) नेशनल प्लानिंग कमिशन
c) साइमन कमीशन
d)रायल कमिशन

 

9.  गांधीजी को अर्धनग्न फकीर किसने कहा?
a) विंस्टन चर्चिल
b) माउंटबेटन
c) आइंस्टीन
d) सुभाष चंद्र बोस

 

10.  यह वक्तव्य किसका है......."मैं सब से कहना चाहता हूं कि अहिंसा ही एक ऐसी चीज है जिसे परमाणु बम भी नहीं मिटा सकता"
a) जुल्फिकार अली भुट्टो
b) गोपाल कृष्ण गोखले
c) महात्मा गांधी
d) सुभाष चंद्र बोस

 

11.  मोहनदास करमचंद गांधी ने अफ्रीका में सत्याग्रह की खोज किस दशक में की थी?
a)1890
b)1900
c)1910
d)1880

 

12.  करीब 26 दिनों तक, गांधी जी का जहाज, अफ्रीका के किस बंदरगाह पर फसा रहा था?
a) प्रीटोरिया
b) जोहांसबर्ग
c) नटाल
d)  डरबन

 

13.  गांधी जी सपरिवार दक्षिण अफ्रीका के जिस बंदरगाह पर फ़से हुए थे उस जहाज का नाम था?
a) भारत लैंड
b) इंडिया लैंड
c) कोर्टलैंड
d) पोर्टलैंड

 

14. गांधी जी की प्रथम जेल यात्रा थी?
a) ट्रांसवाल की 2 महीने की जेल
b) आगा खां पैलेस वाली कैद
c) लखनऊ सेंट्रल की जेल की कैद
d) तिहाड की जेल की कैद

 

15. गांधी जी ने राम नाम का जप कहां से सीखा था?
a) कस्तूरबा से
b) अपनी मां से
c) अपने पिता से
d) बचपन की दाई रंभा से

 

16.  गांधीजी के अफ्रीका में रहते ही  निम्न संगठन का गठन हुआ था?
a) अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस
b) हिंदू महासभा
c) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी
d) आर एस एस

 

17. मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म हुआ था?
a) पोरबंदर में
b) पारादीप में
c) द्वारिका में
d) अहमदाबाद

 

18. गांधीजी का हत्यारा नाथूराम गोडसे किसका चेला था?
a) वीर सावरकर
b) दीनदयाल उपाध्याय
c) श्याम प्रसाद मुखर्जी
d) गुरु गोलवलकर

 

19.  आजाद भारत का प्रथम आतंकी जिसे फांसी दी गई?
a) मदनलाल पाहवा
b) अफजल गुरु
c) नाथूराम गोडसे
d) बुरहान वानी

 

20.  गांधीजी ने 'हिंद स्वराज' पुस्तक की रचना किस जहाज पर,इंगलैंड से लौटते वक्त की थी?
a) एस एस किल्दोनन जहाज
b)आई एन एस बिराट जहाज
c)एस एस अशोका जहाज
d)एस एस मुसोलिनी जहाज

 

21.  गांधीजी ने यूरोप की सभ्यता को बताया था?
a) एक तरह का रोग
b) एक प्रकार की दवा
c) एक उन्नत चीज
d) अच्छी सभ्यता

 

22. ".......... तो सांप का एक बिल है, जिसमे एक नही, बल्कि सैकड़ों सांप होते हैं. " उक्त वक्तव्य गांधी जी ने किसके बारे में कहा है?
a) इंग्लैंड
b) यंत्र
c) यूरोप
d) औजार

 

23.  हिंद स्वराज नामक पुस्तक गांधीजी ने कब लिखी थी?
a)1909
b)1911
c)1869
d)1901

 

24.  'गांधी जी के साथ 25 वर्ष' नामक डायरी किसके द्वारा लिखी गई है?
a) नारायण देसाई
b) ठाकुरदास बंद
c) महादेव देसाई
d) दादा धर्माधिकारी

 

25. "मजदूरों को सिर्फ अच्छी रोजी मिले,इतना ही बस नहीं है. उनसे हो सके, ऐसा काम उन्हें रोज मिलना चाहिए. ऐसी हालत में यंत्र जितना सरकार को या उसके मालिक को लाभ पहुंचाएगा,
 उतना ही लाभ उसके चलाने वाले मजदूर को पहुंचाएगा."  उक्त वक्तव्य किसका है?
a) गांधीजी
b) राहुल सांस्कृत्यायन
c)  कार्ल मार्क्स
d) लेनिन

 

 

नोट: शीघ्रातिशीघ्र उत्तर देकर पाये सुनिश्चित उपहार व प्रशस्ति पत्र. आप अपने उत्तर मेल या वाटसप भी कर सकते हैं👇
sansthansamajik@gmail.com
samajikshodhsansthan@gmail.com
rplucknow77@gmail.com
Mobile for Watsapp: 7233028374